ग्राम पंचायत भद्रा (डमरू) में कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन


लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रा (डमरू) में शनिवार को रात्रि कालीन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया था जिसमे मुख्यातिथि प्रशांत यादव जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
अध्यक्षता रोहित निषाद सरपंच ग्राम पंचायत भद्रा विशिष्ट अतिथि जनीराम निर्मलकर अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सुढ़ेला थे वही कुल 25 टीमों ने भाग लिया था जिसमे प्रथम ग्राम देव परसदा द्वितीय ग्राम खैरा तृतीय ग्राम पिथौरा एवं चतुर्थ ग्राम भरारी की टीम को पुरुस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर अश्वनी यादव पूर्व सरपंच भद्रा एवं अध्यक्ष भाजपा बूथ क्रमांक 20 बोईरडीह,जवाहिल पैकरा,टिकेश्वर पैकरा,सोनू पैकरा,दुर्गेश पैकरा,योगेश पैकरा,राहुल पैकरा,रवि यादव, कृष्णा पैकरा,शुभम पैकरा,प्रेम यादव,अरविंद यादव,यजुवेंद्र यादव, नरोत्तम यादव एवं सैकड़ों के संख्या में दर्शक उपस्थित रहे