झेरिया यादव समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न

लवन परिक्षेत्र झेरिया यादव समाज द्वारा ग्राम अहिल्दा में गत दिवस एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर समाज का नाम गौरवान्वित किया समारोह में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना तथा समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था।इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण अध्यक्ष शंकर लाल यादव, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, सचिव सुशील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष मलेच्छाराम यादव, सह सचिव गन्नू यादव एवं मंथिर यादव, संरक्षक सोनू यादव एवं पितामणि यादव, सभापति सहल यादव सहित मुन्ना लाल यादव, मदन लाल, रामनारायण यादव, रामगोपाल यादव, मेलाराम, सेवक राम, दुखु राम, अनुज, नवधा, रामकुमार यादव और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे समाज के पदाधिकारियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और समाज में शिक्षा की अलख जगती है।