लवन
जोन्धरा पुल के ऊपर से नीचे नदी में गिरा कैप्सूल गाड़ी

राकी साहू लवन. शनिवार को सुबह एक कैप्सूल वाहन जोन्धरा पुल के ऊपर से नीचे नदी में गिर गया वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लवन की ओर से जा रही एक कैप्सूल गाड़ी जोन्धरा पुल क्रॉस करते समय अनियंत्रित होकर पुल ऊपर से रेलिंग को तोड़कर नीचे नदी में पानी में जा गिरा और डूब गया वहीं फिलहाल किसी की हताहत होने की खबर प्राप्त नहीं हुई है घटना शनिवार सुबह 9 के आसपास का बताया जा रहा है.


