लवन
तुलाराम आर्य समाज विद्यालय प्रवेश उत्सव में शामिल हुए पूर्व पार्षद पारस ताम्रकार

राकी साहू लवन . प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तुलाराम आर्य समाज विद्यालय लवन में गत दिवस प्रवेश उत्सव पर बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर प्रवेश उत्सव मनाया गया पसर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना की गई पश्चात बच्चों को कक्षा अनुसार पुस्तक का वितरण भी किया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद पारस ताम्रकार शामिल हुए इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी इस अवसर पर प्रबंधक रामकुमार वर्मा प्राचार्य मंदाकिनी ताम्रकार, मंजूषा पांडे ,विजयलक्ष्मी मानिकपुरी, शिवा वर्मा ,केशनी साहू ,सरिता दीवार अनिल कोसरिया मौजूद रहे