लवन
पनगांव के पास हाईवा की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत

लवन – आज सुबह लगभग 8:00 से 9:00 के बीच स्वामी आत्मानंद विद्यालय पनगांव के सामने मोड़ मेन रोड में एक हाईवा ने ओवरटेक करते हुए साइकिल सवार एक वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
एक स्थानीय निवासी से मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार व्यक्ति का नाम लक्ष्मीनाथ पटेल ,ग्राम कोहरौद उम्र 63 वर्ष बताया जा रहा है। वह व्यक्ति सुबह साइकिल से बलौदा बाजार बैंक पैसा निकालने के लिए जा रहा था। तभी पीछे से ओवरटेक करते हुए एक हाईवा ने उसे ठोकर मार दी। टक्कर मारकर हाईवे फरार हो गया।