लवन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

लवन – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, जिला बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़ में 12 तारीख रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस की पावन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के विश्व गुरु स्वामी विवेकानंद जी की तेल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से विद्यालय पुस्तकालय में मनाया गया। दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय के ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवनी के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर है। किसी की निंदा ना करें अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं तो जरूर बढ़ाएं। सच को कहने के हजारे तरीके हो सकते हैं और फिर भी सच तो वही रहता है। जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती बी गिरिजा ने कहा कि विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद अमेरिका और यूरोप में वेदांत और योग जैसे हिंदू धर्म के अनुसार विश्व धर्म की स्थिति के अनुसार काम किया। समकालीन भारत में हिंदू धर्म के पुनर्जन में उन्हें एक प्रमुख शक्ति के रूप में माना जाता है। अमेरिका के शिकागो में धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद का भाषण आज भी समस्त विश्व समाज को चकित करते हैं उन्होंने अपना भाषण में अमेरिका वाशियो को संबोधित करते हुए कहा की सिस्टर एंड ब्रदर अब अमेरिका पर दिए हुए उनके प्रेरणादायक भाषण के लिए सबसे अच्छी तरह से याद किया जाता है। विवेकानंद कहते थे सारे उत्तरदायित्व अपने कंधों पर ले लो। याद रखो तुम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हो। सारी शक्ति तुम्हारे अंदर है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं जैसे मंदोदरी सेट, जेपी साहू, एसके पांडे , ग्रंथपाल श्री राजेंद्र सिक्का, चंदन तिवारी, कृष्ण कुमार, राकेश सिंह, वर्षा मोहन, ममता ,अर्चना ,प्रशांत गायकवाड, ज्ञान प्रकाश, स्मिता पिलाई मोनिका ठाकुर, अरूप दास, राघवेंद्र सोनार , अमित वर्मा, कल्पना सिंह, राहुल रॉय, सरजू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में मंदोदरी सेठ ने धन्यवाद ज्ञापन करके कार्यक्रम की समापन की घोषणा की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button