लवन में पानी की विकराल समस्या, पार्षद ने दिखाई मानवता की मिसाल स्वयं के टेंकर से वार्ड मे पहुंचा रहे है पानी

(रॉकी साहू लवन) भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से जूझ रहे लवन नगर में पानी की विकराल समस्या गहराती जा रही है। नगरवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी के स्रोत सूख चुके हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ऐसे विकट समय में वार्ड 4 के पूर्व पार्षद अजय ताम्रकार एवं वर्तमान पार्षद प्रकाश ताम्रकार ने मानवीयता की मिसाल पेश की है। जो अपने निजी खर्चे से स्वयं के पानी के टैंकर की व्यवस्था कर अपने वार्ड 4 में पानी पहुंचा रहे हैं। पार्षद के इस कार्य से लोगों को बड़ी राहत मिली है और स्थानीय निवासी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
पार्षद ने कहा कि जनता की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। नगर के लोग पानी की कमी से परेशान न हों, इसके लिए वे अपनी पूरी क्षमता से सहायता कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि वार्ड क्रमांक 4 में पानी की समस्या को देख उन्होने स्वयं के टैंकर से वार्ड वासियों के लिए पाने की व्यवस्था कर रहे हैं और उन्होंने आगे बताया कि पूरे नगर में सर्वसमाज हेतु यदि किसी ग़रीब परिवार में बेटी की शादी के लिए या विभिन्न दुख के कार्यों के लिए उन्हें टैंकर द्वारा नि: शुल्क का पानी प्रदान किया जाएगा पार्षद का यह कदम समाजसेवा का अनुपम उदाहरण है, जिससे अन्य जनप्रतिनिधियों को भी प्रेरणा मिल रही है स्थानीय वार्ड वासियों ने पार्षद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्षद का यह प्रयास सराहनीय है लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन भी इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालेगा।








