स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरखोर में हुआ माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन

राकी साहू लवन.स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) योजना अंतर्गत माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन जनपद पंचायत बलौदा बाजार क्षेत्र अंतर्गत मरदा कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर के अटल भवन में मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें माहवारी स्वच्छता के बारे में किशोरी बालिका, एव महिलाओं को माहवारी के दौरान क्या क्या चीजों का रख रखाव व उपाए करने संबंधित विभिन्न जानकारियां बताया गया साथ साथ सनेटरी पैड का भी किशोरी बालिका को विवरण किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मरदा कलस्टर के (पी आर पी) श्रीमति नागेश्वरी चतुर्वेदी, flcrp में सत्यवती साहू, यशोदा साहू, कौशिलिया सोनवानी, लोकेश्वरी बंजारे, कैडरो में कीर्तन कोशले, आशा कोषले, सुशीला डहरिया, मंजू कोश्ले समस्त कैडर व सदस्यों का विशेष योगदान रहा.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीताराम कुर्रे( सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सरखोर) अश्वनी थवाईत (SBM) जनपद पंचायत बलौदा बाजार , निखिल सोनवानी (स्वास्थ अधिकारी सरखोर) उपस्थित रहे.












