लवन
कोयदा में अखंड नवधा रामायण समारोह 18 अक्टूबर से प्रारंभ

( राकी साहू लवन ) लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयदा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से प्रभु श्री रामचन्द्र जी की श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 18 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा वहीं 27 अक्टूबर को मानस गान प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है जिसमें रामायण टोलियों को विभिन्न पुरस्कार वितरण किए जाएंगे वहीं प्रथम पुरस्कार 9051 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7051रु, तृतीय पुरस्कार 5051रु, चतुर्थ पुरस्कार 3051रु, पंचम पुरस्कार 2051 रु, एवं शस्ठम पुरस्कार 1051 रुपए नगद प्रदान किए जाएंगे इसके अलावा प्रत्येक मानस मंडली को 201 रुपए से सम्मानित किया जाएगा उक्त जानकारी ग्राम सरपंच हेमंत कुमार साहू ने दी.