गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर वटगन में निकली भव्य शोभायात्रा

डोमार साहू ( गिधपुरी)18 दिसंबर 2025
सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर 22 दिसंबर 2025 को ग्राम वटगन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन सतनामी समाज द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
दोपहर 3 बजे शोभायात्रा की शुरुआत सरपंच बाबूलाल बंजारे के निवास से हुई, जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए आगे बढ़ी। शोभायात्रा के दौरान पूरा वटगन गांव बाबा के पावन संदेश
“सत्य ही मानव का आभूषण है”
से सतनाममय हो गया।
यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर पंथी दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं कला की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा में सरपंच बाबूलाल बंजारे ने अपने परिवार एवं गांव के सामाजिक लोगों के साथ मिलकर बाबा गुरु घासीदास जी की आरती की।
इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में समस्त ग्रामवासी वटगन, श्रद्धालुजन एवं समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
यह आयोजन बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों—सत्य, अहिंसा और मानवता—को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बना।






