भाजपा मंडल रोहांसी में सेवा पखवाड़ा की तैयारी

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेंगे कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम
(गिधपुरी भरू वा डी ह)भारतीय जनता पार्टी के मंडल रोहांसी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
बैठक की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पूजा-अर्चना के साथ हुई। मंडल अध्यक्ष विजय कोसले ने इस दौरान सभी बूथ स्तर तक सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम मंडल प्रभारी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरधारी वर्मा ने बताया कि इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, समाज के प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, रोगियों को फल वितरण, चित्रकला प्रतियोगिता, युवा रन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि ये सभी गतिविधियां मंडल से लेकर प्रत्येक बूथ स्तर पर आयोजित की जानी चाहिए।
बैठक के दौरान एक उल्लेखनीय घटनाक्रम में, भाजपा की सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर नगर पंचायत रोहांसी की ललिता साहू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय कोसले, गिरधारी वर्मा, नरोत्तम बघेल, उमेश यदु, मोहन साहू, चरणदास तेहरवंश, ओमप्रकाश ठाकुर, सुरजा चेलक, जानकी साहू, नंदनी साहू, निर्मला रजक, प्रमोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।