पवन साहू को तैलिक महासभा का राष्ट्रीय युवा महामंत्री बनाए जाने पर सामाजिक जनों ने दी बधाई

डोमार साहू (गिधपुरी)। अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय युवा महामंत्री के रूप में पवन साहू की नियुक्ति पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठनों और साहू समाज के लोगों ने पवन साहू को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे पवन साहू की संगठनात्मक क्षमता और सामाजिक सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर पवन साहू ने सभी सामाजिकजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह दायित्व समाज के प्रति उनके समर्पण का परिणाम है और वे इसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे।
इस खुशी के मौके पर प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष धन्नू साहू, जिला साहू संघ बलौदाबाजार के मीडिया प्रभारी केशव साहू, मीडिया प्रभारी हेमकुमार साहू, दतान परिक्षेत्र अंकेक्षक हेमंत साहू सहित समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने पवन साहू को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
समाज के लोगों ने आशा जताई कि पवन साहू के नेतृत्व में युवा वर्ग को नई दिशा मिलेगी और तैलिक समाज राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक संगठित एवं सशक्त होगा। इस अवसर पर सामाजिक एकता, युवाओं की भूमिका तथा संगठनात्मक मजबूती जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।