तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर, दोनों गंभीर रूप से घायल

डोमार साहू (गिधपुरी)।आरंग मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम भरुवाडीह नाला के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल युवक ग्राम चीखली के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों युवक किसी काम से पलारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में थे, जिससे संतुलन बिगड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
हादसे में एक युवक के पैर में गंभीर चोट आई है, वहीं दूसरा युवक भी बुरी तरह घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के पहुंचते ही दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
इधर, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।








