बलौदाबाजार

लवन पंडरिया के छात्र का दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड हेतु हुआ चयन

राकी साहू लवन.लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया के होनहार छात्र कामदेव ध्रुव पिता सुबे राम ध्रुव का चयन आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में अतिथि के रूप में हुआ शिवनाथ नदी के किनारे बसे छोटे से ग्राम पंडरिया से छात्र का चयन होना क्षेत्र के लिये गौरव की बात है अनुसूचित जनजाति वर्ग के केंद्र पवर्तित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छत्तीसगढ़ से कुल 30 छात्रों का चयन किया जाना था जिसमे बलौदा बाजार भाटापारा जिला से कामदेव का चयन हुआ है उनके चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी बी एव देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कुसुम नारंगे , स्काउट प्रभारी, एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार जोशी,ए बी ओ कैलाश साहू, राजेन्द्र टंडन,शाला के शिक्षक मनोज शांडिल्य ,बी आर लहरे, सत्येंद्र मनहरे रामचंद्र श्रीवास ,डिकेश निराला, मुक्ति काले, संगीता काले,अशोक श्रीवास, ललिता उत्तरी, भास्कर संकुल समन्वयक अरुण साहू सुशील सोनवानी,अरविंद मिश्रा, भीजराम राम वर्मा, ज्ञान प्रकाश पांडेय आदि शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button