गिधपुरी

एनएसएस शिविर का पंचम दिवस बौद्धिक परिचर्चा में युवाओं को मिली प्रेरणा।

डोमार साहू ( गिधपुरी)ग्राम भवानीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय रोहांसी द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर आयोजित बौद्धिक परिचर्चा सार्थक और प्रेणादायी रही।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष गोपी साहू, मुख्यवक्ता डॉ अनिल कुमार भतपहरी पुर्व सचिव राज्य भाषा आयोजन, अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, हर्ष वर्मा, वरिष्ठ स्वमसेवक लोकेश कनौजे, ऋषि साहू, भूपेंद्र साहू, संजू साहू, धनेश्वर साहू, योगेश गेन्द्रे, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश साहू उपस्थित रहे। स्वमसेवको ने अतिथियों का स्वगत कर परिचर्चा की शुरूआत की।

मुख्य अतिथि गोपी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि शिविर में सीखी गई प्रत्येक गतिविधियों जैसे टीम वर्क समय प्रबंधन स्वच्छता, जागरूकता अभियान और ग्रामीण सहभागिता केवल सात दिनों तक सीमित नही रहना चाहिए बल्कि जीवनभर इन मूल्यों को अपनाना ही सच्चे एन एस एस स्वमसेवक की पहचान है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को प्रेरित किया कि वे शिविर से प्राप्त अनुभवों को व्यवहार में उतारकर समाज मे सकरात्मक बदलाव लाए।

कार्यक्रम की मुख्यवक्ता डॉ अनिल कुमार भतपहरी ने संबोधित करते हुए कहा की स्वमसेवको को अनुशासन संयम और सादगी की अनुशासन ही व्यक्ति को सही दिशा देता है। युवाओं को शाकाहार अपनाने नशा और गलत आदतों से दूर रहने तथा मिल जुलकर राष्ट निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। बौद्धिक परिचर्चा के दौरान स्वमसेवको ने भी अपनी जिज्ञासाए रखी और अतिथियों के विचारों से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर एनएसएस स्वमसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button