भरूवाडीह में सर्व समाज हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

डोमार साहू ( गिधपुरी)ग्राम भरूवाडीह में आजसकल समाज हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का हैशुभारंभ मातृशक्ति द्वारा राम धुनी के साथ कलश यात्रा निकालकर किया जाएगा, जो गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए ग्रामीण भ्रमण करेगी। कलश यात्रा के साथ पूरे गांव में धार्मिक वातावरण बनेगा और श्रद्धालुओं की सहभागिता देखने को मिलेगी।
यह सम्मेलन ग्राम भरूवाडीह के महामाया चौक में आयोजित होगा, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे और अपने विचार रखेंगे।
सम्मेलन के दौरान भारत माता की आरती की जाएगी, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है। इस संबंध में जानकारी ग्राम पंचायत मलपुरी के सरपंच खिलेश्वर ग्रीतलहरे ने दी।






