चरौदा में चाकू से हमला करने वाला अपचारी बालक 12 घंटे में पुलिस की गिरफ्तार में

(गिधपुरी। डोमार साहू)ग्राम चरौदा में रविवार देर रात हुए चाकूबाजी के मामले में थाना गिधपुरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अपचारी बालक को मात्र 12 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 2 नवंबर 2025 की रात ग्राम चरौदा निवासी प्रकाश जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुआ नाचा कार्यक्रम देखकर करीब रात 12 बजे घर लौट रहा था। उसी दौरान बोरिंग के पास उसके चाचा के पुत्र गुमान जायसवाल पर आरोपी अपचारी बालक ने अचानक चाकू से प्राणघातक वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल गुमान जायसवाल को पहले पलारी, फिर जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया। फिलहाल उसका इलाज चंदा देवी तिवारी अस्पताल बलौदाबाजार में जारी है।
मामले में थाना गिधपुरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 109 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी गिधपुरी एवं टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते गुमान जायसवाल पर चाकू से वार करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है और उसके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है।









