चिखली घाट पर चेन माउंटेन से 10 फीट गहरे पानी से 24 घंटे रेत का अवैध खनन,

रोज लाखों की राजस्व चोरी , बिना रॉयल्टी पर्ची के 300 हाइवा रेत तस्करी
भरूवाडीह गिधपुरी । महानदी के चिखली रेत घाट पर नियम-कानून की नहीं, बल्कि रेत माफिया की चल रही है। सरे आम रेत की चोरी हो रही है, वह भी दिन रात। नियम के हिसाब से सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही रेत का उत्खनन होना चाहिए। लेकिन यहां रात के अंधेरे में भी रेत निकाली जा रही है। रोज सैकड़ों हाईवा और ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी चुकाए रेत का परिवहन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर चेन माउंटेन मशीनों से अवैध खनन जारी है। जबकि नियम के हिसाब से मजदूरों से ही रेत खनन कराना है। रोज लाखों रुपए की रायल्टी चोरी हो रही है। इस घाट पर एक मशीन दस फीट गहरे पानी से रेत निकालकर नदी में ही डंप कर रही है, तो दूसरी सीधे हाईवा में रेत लोड कर रही है। इससे नदी का प्राकृतिक प्रवाह और धारा पथ बदल रहा है, जो पर्यावरण के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकता है।
300 हाईवा में से 50 में भी नहीं कटती रॉयल्टी पर्ची
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रोजाना 300 से अधिक हाईवा इस घाट से रेत लोड कर बलौदा बाजार, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा, मुंगेली और बिलासपुर जैसे आस-पास के जिलों में भेजी जा रही है। इनमें से 50 गाड़ियों में भी रॉयल्टी पर्ची नहीं कटती। एक हाईवा की रॉयल्टी 2500 रुपए है, लेकिन माफिया गठजोड़ बिना पर्ची के मशीन लोडिंग 7,500 रुपए में कर रहा है। यानी, प्रति ट्रिप करीब 2500 रुपए की सीधी राजस्व चोरी हो रही है। इसी तरह सैकड़ों ट्रैक्टर मैनुअल लेबर लोडिंग के नाम पर बिना किसी रॉयल्टी पर्ची के रेत ढो रहे हैं।
गीली रेत के परिवहन से सड़कें हो रहीं खराब
अवैध खनन का एक और खतरनाक पहलू है गीली रेत का परिवहन। नियम विरुद्ध नदी से सीधे निकाली गई गीली रेत हाईवा में लादी जा रही है, जिससे सड़कों पर पानी ही पानी बहता दिखता है। इससे न केवल सड़कें खराब हो रही हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। इस संबध में कसडोल विधायक संदीप साहू ने गहरी चिंता जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं कि ओवरलोड रेत के वाहनों ने गिधपुरी, पलारी, लवन, खरतोरा और कसडोल की सड़कों की बदहाल कर दिया है।
विधायक ने की रायल्टी पर्ची जांच करने की मांग
उन्होंने जुनवानी में एक स्थायी खनिज जांच चौकी स्थापित करने, प्रत्येक वाहन की रॉयल्टी पर्ची की जांच करने और नाका तथा घाट पर सीसी कैमरे लगाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे चक्काजाम करने को मजबूर होंगे।
ऐसी शिकायतों की जानकारी नहीं, दिखवाते हैं: उप संचालक
इस संबध में उपसंचालक खनिज राजेश मालवे ने कहा हमें ऐसी शिकायतों की जानकारी नहीं है, दिखवाते हैं।







