सड़क किनारे खड़े तूफान को हाईवे ने मारी टक्कर 9 घायल 2 की मौत

बलौदाबाजार जिले के गिद्धपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खपरी के पास बीती रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क किनारे खड़े मालवाहक तूफान वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान वाहन पलटते हुए करीब 50 मीटर दूर खेत में जा गिरा।हादसे में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।गिद्धपुरी थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप बंजारे के अनुसार, सभी ग्रामीण रायपुर से अपने गांव लौट रहे थे। एक बच्ची की तबीयत खराब होने पर इलाज के बाद लौटते समय खपरी गांव के पास वाहन को सड़क किनारे रोका गया था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने खड़े वाहन को टक्कर मार दी।हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य किया और घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश के साथ घटना की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।





