बलौदाबाजार लवन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, बलौदा बाजार में गुरुदिवस मनाया गया

लवन: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में 5 सितंबर 2025 को भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ,शिक्षक , शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण , चंदन, तिलक लगाकर धूमधाम पूर्वक गुरु दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा आठवीं के हिमांशु साहू , चेतन साहू ,कक्षा 11वीं के इरफान मोहम्मद और कक्षा 9वी के मनसा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए उपलब्धियों के बारे में गुरु दिवस की पावन अवसर पर ओजस्वी पूर्ण भाषण प्रस्तुत किया ।
इसके बाद विद्यालय के ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का द्वारा गुरु दिवस के महत्व के बारे में तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के उल्लेखनीय कार्य को बताते हुए हमारे जीवन में शिक्षकों का महत्व बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक शिक्षक ही ऐसे व्यक्ति है जो छात्रों के जीवन को सही दिशा देने का काम करती है। जो छात्रों को अज्ञान के अंधेरे से ज्ञान के उजाले में लाने का काम करती है । वह न केवल पढ़ाते हैं बल्कि शिक्षा के साथ जीवन किस प्रकार जिए इसका ज्ञान भी देते हैं। देश का भविष्य निर्माण करने वाले इंसान शिक्षक ही होते हैं उनके बिना हम आनंदी जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। उनके बिना हमारा ज्ञान अधूरा है। धरती कहती अंबर कहता बस सबका यही तराना है गुरु आपकी होने से ही तो रोशन हुआ जमाना है। कार्यक्रम के अगले कड़ी में विद्यालय के इतिहास विभाग के वरिष्ठ शिक्षक श्री सत्येंद्र कुमार पांडे जी ने अपना भाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान के माध्यम से हमें समाज में एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। वह हमें समस्याओं से लड़ने का हौसला और असफलताओं से सीखने की प्रेरणा देते हैं। शिक्षक केवल एक पैसा नहीं बल्कि एक महान सेवा है वह समाज का वह आधार होते हैं जिन पर एक सभ्य और प्रगतिशील समाज की नीति की होती है। हमें अपने शिक्षकों का आदर करना चाहिए और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को अपने जीवन में लागू करना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंदोदरी सेठ द्वारा अपने उदबोधन में कहां की शिक्षक का स्थान अतुलनीय है । शिक्षक केवल एक व्यक्ति नहीं होता बल्कि वह एक मार्गदर्शक एक प्रेरक और हमारे जीवन का सच्चा मित्र होता है। शिक्षक हमें न केवल किताब ज्ञान देते हैं बल्कि जीवन जीने की कल भी सिखाते हैं । एक अच्छा शिक्षक वह होता है जो अपने विद्यार्थियों के भविष्य को सवारने में अपनी पूरी मेहनत और पूरी समय समर्पित कर देता है। उनके पास ज्ञान का एक ऐसा भंडार होता है जो हर परिस्थिति में हमारी मदद कर सकता है । वह हमें सही और गलत का फर्क दिखाते हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस गुरु दिवस की पावन अवसर पर कक्षा बारहवीं विज्ञान और 12वीं कला कक्षा के छात्र और छात्राएं ने शिक्षक की भूमिका निभाई। गुरु दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के छात्रों और छात्राएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस गरिमामयी कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिका जैसे मंदोदरी सेठ, गोवर्धन प्रसाद साहू ,सत्येंद्र कुमार पांडे, नीतीश कुमार मंडल, राकेश कुमार सिंह, ममता ,अर्चना मिश्रा, प्रशांत गायकवाड, हरप्रसाद पटेल ,दुर्गेश चंद्रा ,कृष्ण सूजी ,संदीप मालवीय, प्रदीप कुमार, विशाखा डागे ,ज्ञान प्रकाश, स्मिता पिलाई, रंजन उपाध्याय ,राघवेंद्र सोनार, कांतिलाल पटेल,सरजू तथा समस्त छात्र एवं छात्राएं, उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button