लवन

आचार संहिता लगते ही खाताधारक किसान परेशान अपने ही पैसा के लिए काट रहे हैं बैंक के चक्कर

राकी साहू लवन. चुनाव आयोग द्वारा जैसे ही आचार संहिता की घोषणा की गई लवन क्षेत्र के किसान परेशान नजर आ रहे हैं अपने ही पैसा निकालने के लिए दर – दर की ठोकर खा रहे हैं दो से तीन दिन तक बैंक के चक्कर लगाने के बावजूद पूरा राशि नहीं मिल पा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित लवन शाखा में किसानों को दो से तीन दिन तक अपने ही पैसा निकालने के लिए भटकना पड़ा है शासन द्वारा समर्थन मूल्य की अंतर राशि की घोषणा के बाद जिला सहकारी बैंक में किसानो की लंबी लंबी लाइनो की कतार लग गई है जहाँ अपना पैसा निकालने पहुंच रहे हैं इस समय शादी-विवाह व रवि फसल खेती का समय है ऐसे में अधिकांश ग्राहकों को, जिन्हें अधिक रुपये निकालने की आवश्यकता है उन्हें प्रतिदिन बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है इसके बावजूद पर्याप्त धनराशि नहीं मिल पा रही है इससे खाताधारकों व बैंक कर्मचारियों में प्रतिदिन बहस होना आम बात हो गई है वहीं हमारे संवाददाता ने बेदराम सेन अहिल्दा ,देवीप्रसाद वर्मा कोरदा,मधुसूदन वर्मा कोरदा,अनंदा साहू लवन,मनहरण लाल साहू कोयदा,हेतराम साहू खैन्दा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,कोलिहा ,गणेश राम पैकरा खम्हारडीह इन सभी खाताधारक किसानों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि कई बैंक कर्मियों द्वारा बहुत से किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है शुक्रवार को पासबुक जमा किए है शोमवार को दोपहर तक पैसा नहीं निकल पाया है बहुत से किसानों को पैसा खत्म हो गया है कह कर वापस भेज देते हैं किसानों को लिमिट कम है बोलकर कम पेमेंट भी करने की बात भी खाताधारक द्वारा कहा गया एक ओर शासन द्वारा किसानों को सुविधा प्रदान करने राशि उनके अकाउंट में सीधे डाला जा रहा है तो वहीं बैंक मैं पूर्ण रूप से पैसा नहीं होने के कारण एवं भारी भरकम भीड़ एवं बैंक कर्मियो के मनमानी के कारण खाताधारक किसान अत्यधिक परेशान नज़र आ रहे है पैसा निकालने किसान सुबह 8 बजे से ही लवन शाखा पहुंच जाते हैं क्रमशः पासबुक जमा कर अपनी पारी का इंतजार करते हैं घंटों लाइन में लगे पश्चात जब उनका नंबर आता है तब तक बैंक में पैसा खत्म हो जाता है वह किसान पुनः दूसरे दिन दोबारा बैंक पहुंचता है जहां उन्हें शुरू से फिर बैंक में लाइन लगकर फिर से वही प्रोसेस करना पड़ता है जिला सहकारी बैंक लवन शाखा क्षेत्र में एकमात्र बैंक है जहां बड़ी संख्या में किसान उपस्थित होते हैं जिससे भीड़ उत्पन्न होती है वहीं किसानों ने अन्य जगह और शाखा खोलने की मांग की है

इस संबंध में शाखा प्रबंधक शिवकुमार साहू से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button