रायपुर

राजधानी से 11 महीने में सामने आए 115 नए गुंडे इनमें ज्यादातर नशेड़ी और चाकूबाज

पुलिस रिकार्ड में अब तक हत्या, मारपीट, गुंडागर्दी, लूट, सूखे नशे के कारोबार के साथ आदतन चाकूबाजी की घटना में शामिल रहने वाले 617 बदमाश हिस्ट्रीशीट में शामिल हैं। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष गंभीर किस्म के अपराध करने वाले बदमाशों की संख्या में रिकार्ड इजाफा हुआ है। इस साल 11 महीने के भीतर 115 नए गुंडा-बदमाश पुलिस की हिस्ट्रीशीटर सूची में शामिल किए गए हैं। पुलिस अफसरों के अनुसार, आदतन बदमाश, जो जेल जाने के बाद भी सुधरने के बजाय जरायम की दुनिया में रहते हैं और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे बदमाशों को हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सूची में शामिल किया जाता है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटरों की जो नई सूची तैयार की गई है, उनमें ज्यादातर महज 21 से 30 साल की उम्र के बदमाश हैं। इस साल हिस्ट्रीशीटरों की जो सूची तैयार की गई है, उनमें कई ऐसे बदमाश हैं, जो किशोर उम्म्र से अपराध की दुनिया में शामिल होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

इन थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के पास हिस्ट्रीशीटरों की जो सूची है, उसमें कोतवाली, मौदहापारा, टिकरापारा, खमतराई, तेलीबांधा, उरला, आरंग तथा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की संख्या सर्वाधिक है। मौदहापारा, टिकरापारा तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के कई हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं, जिनका पूरा परिवार आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहता है।

हिस्ट्रीशीटरों की इस तरह से निगरानी का दावा

मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीट नियमित दिया जाता है। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने संबंधित थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। बीट प्रभारी हिस्ट्रीशीटर बदमाश की दिनचर्या से लेकर उसके साथियों के साथ उसके कामकाज के बारे में जानकारी एकत्रित कर अफसरों को इस बारे में जानकारी देते हैं। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर बदमाश को समय-समय पर थाने बुला कर पुलिस अफसर समझाइश भी देते रहते हैं।

पुलिस रिकार्ड में हजार से ज्यादा बदमाश

हिंसा करने वाले बदमाशों के अलावा पुलिस रिकार्ड में चोरी, उठाईगिरी तथा पाकिटमारी करने वाले बदमाशों की अलग सूची है। जिले में चोरी, उठाईगिरी तथा पाकिटमारी करने वाले बदमाशों की संख्या हिंसा करने वाले बदमाशों की तुलना में आधी है। जिले में चोरी, उठाईगिरी करने वाले बदमाशों की संख्या 309 है, उनमें इस साल 24 नए नाम शामिल किए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button