लवन में पानी समस्या को देख विधायक संदीप साहू ने अधिकारीयो निराकरण हेतु दिए निर्देश

राकी साहू. कसडोल विधानसभा क्षेत्र नगर पंचायत लवन में विगत 15 दिनों से पानी की विकराल समस्या बनी हुई हैं जिसको लेकर सोमवार को नगर के विभिन्न वार्डों के महिलाओं द्वारा सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा वही इस समस्या को लेकर विभिन्न अखबारों में समाचार प्रकाशन हुआ वही समाचार के माध्यम से विधायक संदीप साहू को जानकारी मिला की लवन में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है पंडरिया डेम का पूरा पानी बह गया जिससे एनीकट पूरी तरह से सूख गया जिसके कारण लवन नगर में पानी सप्लाई की समस्य बनी हुई है वही त्वरित संज्ञान में लेते हुए विधायक संदीप साहू द्वारा नगर पंचायत लवन के सीएमओ प्रणव प्रवेश प्रधान एवं जल संसाधन विभाग एसडीओ अक्षय सिंह राजपूत से फोन से समस्या की जानकारी ली और गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करने और दो-तीन दिन के भीतर तुरंत पानी की समस्या का निराकरण करने अधिकारियों निर्देशित किए .










