सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, साहू समाज के भावनावों को ठेस पहचाने का आरोप

घोटिया पलारी।
बलौदाबाजार जिले के थाना पलारी अंतर्गत ग्राम सोनारदेवरी मनोज कुमार सेन ने तेली समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी के आरोप में पलारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबित थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम सोनारदेवरी के रहने वाले मनोज कुमार सेन पिता होरीलाल सेन ने सोशल मीडिया पर तेली समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया। इसके खिलाफ में जिला साहू संघ,तहसील साहू संघ और रोहांसी परिक्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारियों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कहा था कि इस घटना से साहू समाज की भावनावों को ठेस पहुँचा है ।
थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुआ जिसमे आरोपी मनोज कुमार सेन 35 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोप सही पाया गया । आरोपी ने भी पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है । जिस पर भादवि धारा 153(1) और 505 (1) (2) के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया










