मोदी सरकार की कृषि नीति से छत्तीसगढ़ के किसानों की आय बढ़ी

ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सिवनी में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा पद्भार ग्रहण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इन्द्रकुमार साहू, जिपं. सदस्य खेमराज कोसले, प्रदीप शर्मा, जनपद सदस्य सूरज साहू एवं अभनपुर ब्रान्च के सभी समितियो के प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक इन्द्रकुमार साहू ने कृषको को संबोधित करते कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है यहां की अर्थव्यवस्था किसानो के मेहनत के दम पर आज इस मुकाम तक पहुंची है किसानो को और अधिक वैज्ञानिक पद्धति से अलग अलग फसलो को लेने के लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है किसानो को पारंपरिक खेती के अलावा अन्य फसलो के उत्पादन लेने प्रयास करना चाहिए तभी मोदी सरकार की किसानो की आय दोगुनी करनी की परिकल्पना साकार होगी। धान खरीदी मे किसानो को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार सभी स्तर मे प्रयास कर रही है अभी शुरूवाती दौर है आने वाले 2 महीने तक धान खरीदी की जायेगी किसान धैर्य रखे सरकार किसानो की एक एक दाना धान खरीदने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर रविसूदन पटेल, विजय सिन्हा, अनिल कुमार साहू, लीला राम साहू, बिसाहू बैस, हेमलाल लहरी, श्रीमति जितेश्वरी साहू, भागवत सोनकर, अलख बंजारे, विनोज चन्द्राकर, गोपाल दास हरवंश, किशोरी लाल पाल, पुनाराम कोसले, दुर्जन दास आदि समिति के पदाधिकारी व कृषकगण उपस्थित रहे।







