हिंदू नववर्ष के अवसर पर गौ सेवा समिति के युवाओं द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा…

जांजगीर चांपा ( शक्ति ) – इस वर्ष ग्राम पंचायत हथनेवरा गौ सेवा समिति के युवाओं द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर 30 मार्च रविवार को गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगी।
इस संबंध में गौ सेवा समिति के युवाओं द्वारा बताया गया कि गौ सेवा समिति हथनेवरा चैत्र नवरात्र विक्रम संवत 2082 हिन्दु नववर्ष के शुभ अवसर पर प्रभु श्री मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी की झांकी के साथ दोपहर एक बजें से गांव के कीर्तन मंडलियों द्वारा पूजा अर्चना करने के पश्चात भजन कीर्तन करते हुए गांव के अन्तिम सीमा तक रैली किया जायेगा। उसके उपरांत संध्या बेला में शाम पांच बजें से आतिशबाजी व आधुनिक वाद्य यंत्रों के साथ भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगा।
इसमें विभिन्न प्रकार की आधुनिक वाद्य यंत्र डीजे, धुमाल, बाहुबली स्वरुप में हनुमानजी की झांकी, आतिशबाज़ी, पटाखों के साथ युवाओं द्वारा उत्साह पूर्वक गांव के गली-मोहल्लों में जय श्री राम का उद्घोष लगातें भ्रमण किया जाएगा। ग्राम के युवाओं द्वारा विगत कुछ वर्षों से निरंतर हिंदू धर्म के नव वर्ष के स्वागत अभिनन्दन पर गांव में भव्य शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम विगत वर्षों से जारी है, जिसमें हर वर्गों का साथ व सहयोग मिल रहा है। वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 1 जनवरी को नया वर्ष मनाना उचित नहीं है। हम सनातन धर्मियों को चैत्र माह की प्रतिपदा पर हिंदू नव वर्ष का स्वागत अभिनन्दन करना चाहिए। समस्त सनातनी जन रंगो का त्योहार होली मनाकर फाल्गुन माह में जाने वाले वर्ष को धूमधाम से विदा करते हैं वहीं चैत्र प्रतिपदा के दिन नव संवत्सर लगते ही नवरात्र में शक्ति आराधना के साथ नव वर्ष का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जाता है।
गौ सेवा समिति हथनेवरा के समस्त गौ रक्षकों द्वारा आह्वान क़िया गया है की सभी सनातन धर्मियों व सर्व हिन्दु समाज सहित गांव के व आसपास गांवों के सभी समाज के समस्त बंधु, भगिनियों दिनांक 30 मार्च रविवार को अपने घर- परिवार के लोगों सहित ईष्ट-मित्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में दोपहर एक बजे ग्राम हथनेवरा की उक्त शोभा यात्रा में शामिल होवें और सत्य सनातन धर्म, हिन्दू एकता एवं एकजुटता का परिचय देंवें।
संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन