तारों की दुनिया से रू-बरू हुए नन्हे वैज्ञानिक

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लाहोद में आयोजित हुआ चलित तारामंडल शो
(संवाददाता विजय सेन) लाहोद – जिला प्रशासन बलौदाबाजार ने विज्ञान-प्रसार की दिशा में एक और उल्लेखनीय क़दम उठाते हुए मंगलवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लाहोद में चलित तारामंडल (मोबाइल प्लैनेटेरियम) शो का आयोजन किया। सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 524 विद्यार्थियों ने टर्न-बाय-टर्न गुंबदनुमा डोम में प्रवेश कर आकाशीय रहस्यों का आधुनिक डिजिटल प्रेज़ेन्टेशन देखा।खगोलीय रोमांच को मिली तकनीक की उड़ान!विशेष रूप से तैयार डोम के भीतर 4K प्रोजेक्शन सिस्टम ने रात के आकाश, नक्षत्र मंडल, ग्रह-उपग्रहों की कक्षाएँ तथा नवीनतम अंतरिक्ष अभियानों के रीयल-टाइम सिमुलेशन प्रदर्शित किए इंटरैक्टिव सत्रों के दौरान विद्यार्थियों ने—सूर्य की संरचना से लेकर नासा के आर्टेमिस मिशन तक—दर्जनों प्रश्न पूछे, जिनका समग्र व सरल उत्तर विज्ञान संचारकों ने दिया।


प्राचार्य ने जताया आभार विद्यालय के प्राचार्य श्री कौशिक मुनि त्रिपाठी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “खगोल विज्ञान की अवधारणाएँ जब 360-डिग्री दृश्य-अनुभूति के साथ प्रस्तुत होती हैं, तो बच्चों की जिज्ञासा कई गुना बढ़ जाती है। हम जिला प्रशासन के आभारी हैं, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ऐसा सजीव अनुभव उपलब्ध कराया।”