केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रत्येक महिलाओं को 1लाख रु सालाना मिलेगी -डा.डहरिया

लवन – देश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रत्येक महिलाओं को 1लाख रु देने की जानकारी देते हुए जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने उक्त बातें कही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार रहे और कांग्रेस के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाए इस बीच उपस्थित कांग्रेस जनों ने डॉ, डहरिया का फूल माला से जोरदार स्वागत किया 19 मार्च को लवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में लवन ब्लॉक के कुल 118 मतदान केंद्र के 22 सेक्टर , 5 जोन के कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को कसडोल विधायक संदीप साहू ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर कांग्रेस के नेता परमेश्वर यदु,सुरेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीतेंद्र ठाकुर, सुशील शर्मा , खिलेंद्र वर्मा ,प्रभाकर मिश्रा रामचंद्र पटेल ,मृत्युंजय पांडे, रामेश्वर पांडेय, देवीलाल ,सतीश पांडे,आर के साहू, प्रताप डहरिया,अखिलेश जोशी,श्रीमती ललिता यदु,पदमेश्वरी साहू,श्रीमती कांति मनहरे, वीरेंद्र कुर्रे ,राधेश्याम रात्रे, अमर मिश्रा ,अखिलेश जोशी,धर्मेंद्र खूंटे, अजय बार्वे , विनोद अनंत ,रूपचंद मनहरे, मुरारी साहू, ओमप्रकाश प्रभुआ, नरेंद्र वर्मा ,रुद्र शंकर वर्मा, रज्जू वर्मा, गणपत वर्मा, हरिशंकर सेन,डॉ टेकराम साहू,कलीराम पटेल, रामेश्वर साहू ,पोस कुमार साहू, कोमल वर्मा, धन कुमार अवधेलीया, गंगा रात्रे दीपमाला अनंत, संदीप खूंटे,केशव रात्रे ,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
