
कोरबा – छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा आज कोरबा जिले के अंतर्गत मदवानी – कछार – तराईमार – कुदमुरा मार्ग में लगभग ₹1718.13 लाख की लागत से छिंदाई नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लोकार्पण कार्य में उपमुख्यमंत्री अरुण साव सम्मिलित हुए.
छिंदाई नदी पर उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया.

काफी लंबे समय से इस पूल के निर्माण के लिए मांग की जा रही थी.पुल की मांग पूरी होने से क्षेत्र वासीयो में खुशी की लहर है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री लखन लाल देवांगन ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुश्री सरोज पांडे सांसद, श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत,प्रेमचंद पटेल विधायक,तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक, सहित सैकड़ो संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे.






