गुना में बस हादसे में 13 लोगो की मौत,एमपी सरकार की सख्त कार्यवाही

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की तर्ज पर काम करती दिख रही है. किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है. सरकार चुनाव के दौरान जनता से किए वादे के अनुरूप जनता से जुड़े मसलों पर तेजी का कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला गुना बस हादसे से जुड़ा है. मामले में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं घायलों की संख्या अब तक 17 हो गई है.

गुना आरटीओ रवि बारेलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं गुना के सीएमओ बीडी कतरोलिया को भी निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक बिना वैध दस्तावेजों के बस संचालन मामले में आरटीओ की लापरवाही सामने आई है. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड देरी से पहुंचने को लेकर गुना सीएमओ को निलंबित किया गया है.
मामले में कलेक्टर, एसपी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सहित परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पद से हटाया गया है. सीएम मोहन यादव ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि गुना से आरोन की तरफ बस जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर डंपर और बस की टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई. आग लगते ही अफरातफरी का माहौल बन गया जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने यात्रियों को चपेट में लेना शुरू कर दिया था. ज्यादातर यात्रियों ने बस के कांच तोड़कर खुद को बचाया और बाहर निकलने में कामयाब रहे. लेकिन हादसे की वजह से 13 लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं.
खत्म हो गई थी परमिट
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 17 जनवरी 2022 तक ही था. जबकि बीमा 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो गया था. ऐसे में बस किस परमिट पर चल रही थी जब उसका बीमा या फिटनेस नहीं था?
सीएम ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख भी जताया है साथ ही साथ जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने मृतकों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जानी चाहिए. इस संबंध में परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं. सीएम के अलावा देश के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दूरभाष से बात कर अधिकारियों बचाव के निर्देश दिए हैं. बता दें कि हादसे में बुरी तरह झुलस कर घायल हुए लोगों का इलाज जारी है.










