डमरु में महाशिवरात्रि पर्व पर की गई रामायण पाठ


राकी साहू लवन.न्यूवोको सीमेंट प्लांट सोनड़ीह से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम डमरू में महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में दिनभर हर हर महादेव ओम नमः शिवाय के जयघोष के नारे लगाते रहे। मंदिरों में प्रातः 5:00 बजे से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना शुरू हो गई जो की देर शाम तक चलती रही। देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी मंदिरों में कतार लगाकर घंटो इंतजार में लग रहे। साहू समाज मंदिर के अलावा दर्जनों स्थान पर ग्राम के मंदिरों में भक्तों का तांता सुबह से ही लग रहा। अनेकों स्थानों में प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया था। हजारों भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह सूर्योदय के पहले किरण के साथ ही हजारों शिव भक्तों ने स्नान कर एक साथ भगवान शिव का जल अभिषेक किया। दिन भर मेला रहा। आसपास के आए हुए भक्तों ने मेला में घूम-घूम कर आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता जूटे रहे।
सायं 6:00 बजे से शिवगंगा मानस परिवार, अलवा -जलवा मानस परिवार, स्रद्धा मानस परिवार डमरू के अलावा जगत नंदनी बालिका परिवार बहतरा बिलासपुर, सूरज मानस परिवार गैतरा बलोदा बाजार, हरिवंदन मानस परिवार मेड के द्वारा रात भर रामायण पाठ की प्रस्तुति दी गई जिसकी आनंद ग्रामीणों ने पूरे रात उठाया। उक्त जानकारी रामलाल साहू, सेवक राम साहू, डॉ टेकराम साहू, संजय साहू, देशराम साहू ने सामूहिक प्रेस विज्ञप्ति कर दिया।










