बलौदाबाजार - कसडोलविधायक संदीप साहू

चिलचिलाती धूप में यह भीड़ बता रही है कि जांजगीर चांपा लोकसभा से कांग्रेस जीत रही है – भूपेश बघेल

कसडोल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को किया संबोधित

राकी साहू .जांजगीर चांपा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के प्रचार हेतु रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कसडोल हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुऐ पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज कार्यक्रम में मौजूद कसडोल और बिलाईगढ़ की जनता की उपस्थिति बता रही कि कांग्रेस जीत रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले और द्वितीय चरण के मतदान में कांग्रेस कांकेर, बस्तर, महासमुंद और राजनांदगांव के चारो सीट जीत रही है इस बार बदलाव होगा जब हम लोगो की कांग्रेस की सरकार थी तब सभी काम हो रहा था दाई, बहनी, किसान, मजदूर हित मे इतना काम किये जिसे गिना नही सकते है, 35 किलो राशन दे रहें थे जो जनता कहती थी वो काम कांग्रेस की सरकार करती थी हमनें सरकार में आते ही 2 घंटे में ही कर्जा माफ किया, बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ सबको दिए हमने बहुत सारे काम किया लेकिन पता नहीं किसकी नजर लग गई और सरकार नहीं बन पाई.

गरीबों का राशन कम कर रही भाजपा सरकार

बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि भाजपा की सरकार किसानों और गरीबो को प्रत्येक माह मिलने वाली राशन में चावल की कटौती कर रही है। भाजपा केंवल 5 किलो राशन देने की बात कह रही है, जब इसका हम विरोध किये तो कार्ड बाटना बंद कर दिए। लेकिन इस भाजपा सरकार को राशन नही काटना चाहिए। और यह सरकार काट रही तो 7 मई को आप लोग भी बता देना भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों की आमदनी के लिए वर्मी कंपोस्ट खरीदी, गोबर खरीदी, रीपा, गौठान, चावल कट गया, राजीव मितान क्लब, भूमिहीन श्रमिक योजना, नमक, बेरोजगारी भत्ता सब साय-साय बन्द हो गया है। अब स्वामी आत्मानंद स्कूल में भी बच्चों को पढ़ाने के लिए फीस पटाना पड़ेगा, भाजपा की सरकार में काफी पुस्तक का भाव बढ़ गया। युवाओं को पीएससी और व्यापम का फीस पटाना पड़ेगा। साथ ही भाजपा ने सरकार में आते ही जमीन की रजिस्ट्री का भाव डेढ़ गुना बढा दिया गया। शराब की कीमत बढ़ गई, और शराब का नाम चेंज करके अब शोले कर दिया अब केवल बसंती का आना बाकी है। आमजनों को मिलने वाली सुविधा को भारतीय जनता की पार्टी की सरकार ने सभी योजनाओं को साय-साय काट दी। इसलिए अब इस सरकार को साय-साय हटाना है.

जनसभा को कसडोल विधायक संदीप साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि कसडोल की समस्त कार्यकर्ता जनता को हाथ जोड़कर मेरा प्रणाम आज खुशी की बात है कि हमारे बीच ऐसे नेता मौजूद हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो किसान, गांव, गरीब के लिए काम किया हमें गर्व है ऐसे नेता की जो छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़िया बनाने का एहसास दिलाया आप सभी ने जिस प्रकार से मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाया ठीक उसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शिवकुमार डहरिया को अपना आशीर्वाद देकर लोकसभा सांसद बनाए ताकि क्षेत्र का विकास और बेहतर हो सके इस चील चिलाती धूप में उपस्थित सभी कार्यकर्ता जनता जनार्दन को मेरा सादर आभार

कार्यक्रम को बिलाईगढ़ के विधायक कविता प्राण लहरे ,हितेंद्र ठाकुर,सुरेंद्र शर्मा, शिवकुमार डहरिया की धर्मपत्नी श्रीमती शकुन डहरिया ने भी संबोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेतागण एवं कार्यकर्तागण मंच पर मौजूद रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button