पंडरिया में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

( राकी साहू )लवन नगर क्षेत्र अंतर्गत पंडरिया स्कूल में शिक्षक दिवस का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर छात्रों ने शाला में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ छात्रों द्वारा अपने गुरुजनों को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति होने के बावजूद उनका जीवन सादगी पूर्ण था उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में घोषित किया


इस अवसर पर शिक्षकगण अभिमन्यु साहू,रामचंद श्रीवास, अरुण कुमार साहू, सत्येन्द्र कुमार मनहरे, मनोज कुमार शांडिल्य, बुधराम लहरे, श्रीमती मुक्ति काले, संगीता काले, ललिता झा, उत्तरी भास्कर अशोक कुमार साहू, मेघनाथ साहू,पोषण कुमार वर्मा ,रोशन जांगड़े उपस्थित रहे





