स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवी पत्रकार मुकेश झा ने किया शिक्षको को सम्मानित

डोमार साहू (गिधपुरी)। 15 अगस्त देश की 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पर हर तरफ हषोल्लास के मनाया गया। वही पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत खपरी भ में ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच समाजसेवी पत्रकार मुकेश झा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया।
सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा की शिक्षक बारिश हो या फिर गर्मी बच्चों का भविष्य का सपना शिक्षक ही साकार करता है समाज में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने के लिए समर्पित है। साथ ही यह दिन शिक्षा के महत्व और हमारे जीवन को आकार देने में शिक्षकों के प्रभाव की भी याद दिलाता है। शिक्षक हमारे अस्तित्व का आधार हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। आज के संदर्भ में, शिक्षक का महत्व और भी अधिक हो गया है।
स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट भागीदारी निभाने वाले मितानिनों का भी सम्मान किया गया उन्हों कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी हमारी मितानिन बहने है। उनके बिना घर घर पहुच पाना संभव नही है। मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओ में अहम भूमिका निभाते हुए समुदाय के लोगो को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी व सहायता प्रदान की है, जिसके चलते उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
इनको मिला सम्मान प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक सुखलाल जायसवाल, संकुल समन्वयक विष्णु फेकर, शिक्षक तोरण लाल मंडावी, दुर्गा धरुआ, संतोषी यदुवंशी, भोजराम कनौजे, प्रकाश भतपहरी, ग्राम पंचायत खपरी सरपंच दिनेश कुमार मार्कंडेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बुधवन्तीन ढीढी,हिना कुर्रे, चंद्रिका निषाद, जमुना बंजारे मितानिन परीक्षक निमेशवरी साहू, मितानिन प्रिती झा, रेखा डहरिया, को प्रतीक चिन्ह व श्री फल नारियल देकर सम्मानित किया गया।










