पत्नी ने पति को पैर दबाने कहा पति ने देर की तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी बिलासपुर की घटना पुलिस जांच में जुटी

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बेहद अजीब घटना सामने आया है जहाँ बीमार पत्नी ने अपने पति से पैर दबाने को कहा इस बीच पति अपने बच्चों की देख रेख करने दूसरे कमरे में चला गया उसके बाद नाराज पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस और अन्य लोग काफी अचरज में पड़ गए पुलिस केस की जांच में जुट गई है
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना गुरुवार रात 1.30 बजे की बताई जा रही है बिलासपुर के देवरीडीह के तोरवा इलाके में भूपेंद्र साहू अपनी पत्नी सुशीला के साथ रहता है. उसकी पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. गुरुवार के दिन भी सुशीला की तबीयत ज्यादा खराब थी. इस दौरान उसने अपने पति भूपेंद्र से गुजारिश की और कहा कि उसके पैर में दर्द हो रहा है. इसलिए वह उसके पैर को दबा दे. पति इस बीच अपने बच्चों के पास उनकी मालिश करने चला गया. यह बात पत्नी सुशीला को बेहद नागवार गुजरी और उसके बाद उसने दूसरे रूम में जाकर खुदकुशी कर ली.
वही बच्चों की मालिश करने के बाद पति भूपेंद्र साहू जब पत्नी के कमरे में गया तो वह वहां की स्थिति देखकर हैरान हो गया. उसने तत्काल अपनी पत्नी को साड़ी के फंदे से नीचे उतारा और तोरवा अस्पताल लेकर गया. यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
विदित हो कितोरवा में पति-पत्नी भूपेंद्र और सुशीला साहू साल 2018 से बिलासपुर में रहकर पुलिस भर्ती और अन्य नौकरी को लेकर तैयारी कर रहे थे. गुरुवार को सुशीला बीमार थी उसने पति से पैर दबाने की गुजारिश की. इस बीच पति दूसरे घरेलू काम में लगा रहा. जिससे नाराज पत्नी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस इस केस में जांच कर रही है
भारत राठौड़, एसआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशीला और भूपेंद्र साहू दोनों ने साल 2018 में लव मैरिज किया था. दोनों का एक तीन साल का बेटा भी है. उसके बाद इस तरह का कदम उठाना हर किसी को समझ से परे लग रहा है वही पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. अभी परिजनों का बयान दर्ज करने की बात पुलिस कर रही है. पीड़ित पति की बात को दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है वही जांच के बाद ही पूरे घटना का खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार आत्महत्या का कारण क्या है पुलिस जांच में जुट गई है