फिर एक शराबी शिक्षक का कारनामा आया सामने, स्कूल के बाहर शराब पीकर सड़क पर भटकते आया नज़र

एक शिक्षक को ऐसा करना शोभा नहीं देता. शिक्षक जिसे गुरु भी कहा जाता है,
बिलासपुर जिले के मस्तूरी
विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बहतरा के जनपद प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी विद्यालय के बाहर सड़क पर नसे की हालत, शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल के पास ही भटकते पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के समय मे शराब पीकर नशाखोरी करने वाले इस शिक्षक के खिलाफ कई बार शिकायत हो चुकी है उसके बावजूद भी उन पर कोई सख्त कार्रवाई नही की जाती है, जिसका खामियाजा यहां के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इस शिक्षक की करतूत का पता तो है, लेकिन इसके बाद भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का यह माजरा समझ से परे है।
नशे मे धुत शिक्षक
शराबी सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी नशे की हालत में घूम रहा है जिससे स्कूल में अध्यापन की उम्मीद रखना भी बड़ी गलती है, फिर भी उन्हें स्कूल में पदस्थ रखा गया है। शिक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और पद की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे शिक्षक पर कृपा रखने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी बदौलत ही ये ऐसी हरकत कर रहे है और अपने दायित्वों को दरकिनार कर एक नौकरी और सरकार के पैसों का दुरुपयोग कर रहे है।