बिलासपुर

दूसरे के जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूसरे के जमीन को किसी दूसरे को बेचने वाले आरोपी को बिलासपुर सरकन्डा पुलिस ने ठगी का जुर्म में 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे की जमीन दिखाकर लाखों रूपये की ठगी को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस से बचने को लेकर फरार हो गया। जबकि मामले में एक अन्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही जेल दाखिल कराया है। पकड़ा गया आरोपी रवि श्रीवास गीतांजली सिटी फेस 2, सरकण्डा का रहने वाला है।
सरकन्डा पुलिस के अनसुार मंगला नगर कोरबा निवासी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ 6 साल पहले जुर्म दर्ज कराया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम चिल्हाटी स्थित भूमि खसरा नम्बर 237/86, 239/68 रकबा 1670 वर्गफिट भूमि दिनेश कुमार टण्डन के मुख्तयारआम अमित कुमार तिवारी से खरीदा। इसी तरह खसरा नम्बर 237/20, 239/12 रकबा 1500 वर्ग फिट भूमि कालीचरण प्रसाद से खरीदा। रजिस्ट्री के बाद जानकारी मिली कि जमीन का मालिक कोई तीसरा आदमी है।
पता साजी के दौरान जानकारी हुई कि गजेन्द्र जांगड़े, रवि मिश्रा और अन्य साथियों ने मिलकर फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन को बिक्री किया है। पीड़ित की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया गया। शिकायत पर आरोपिोयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
छानबीन के दौरान आरोपी गजेन्द्र सिंह जांगड़े को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जबकि फरार अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। 4 अक्टूबर को जानकारी मिली कि फरार आरोपी रवि मिश्रा अपने घऱ में छिपा है। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग की अगुवाई में टीम ने गीतांजली सिटी फेस 2 की घेराबंदी कर आरोपी के ठिकाने पर धावा बोला। आरोपी को पकड़कर पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जुर्म कबूल किये जाने के बाद आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button