नाबालिक छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

बिल्हा. आठवीं , नवमी में पढ़ने वाले नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक कमलेश साहू को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया है । उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । ज्ञात हो कि बिल्हा ब्लॉक के एक मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक कमलेश साहू के द्वारा लंबे समय से आठवीं और नवमी कक्षा में पढ़ने वाली कई नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था । इसकी शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई थी, पीड़ित बच्चियों में से एक के परिजन ने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराया था । विभागीय जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है । इसके अलावा संकुल समन्वयक आशा कंवर और प्रधान पाठक अविनाश तिवारी को भी स्कूल से हटा दिया गया है । इधर पुलिस ने पास्को एक्ट तथा आईपीसी की धारा 354 के तहत अपराध दर्ज करने के बाद शिक्षक को उसके घर से कल गिरफ्तार कर लिया गया जिसको न्यायालय में पेश करने पर उसे 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।