छत्तीसगढ़बलौदाबाजार - कसडोल
करदा में पेड़ काटते समय पेड़ में दबने से व्यक्ति की मौत


राकी साहू . ग्राम करदा में पेड़ काटते समय कटे हुए पेड़ में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ग्रामवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नर्मदा साहू पिता उमेंद्र साहू उम्र 34 वर्ष पेड़ और लकड़ी काटने का कार्य मशीन से करता था हमेशा की तरह वह सोमवार को भी सुबह ग्राम करदा के बुढ़ती खार में एक किसान का पेड़ को काटने गया हुआ था जैसे ही करही पेड़ पूरी तरह से कट गया पश्चात वह पेड़ कट कर मृतक नर्मदा साहू की ओर गिरने लगा और उनके ऊपर ही गिर गया जिससे पेड़ में दबने से पेड़ काटने वाले नर्मदा साहू की मौके पर मौत हो गई वही मौके पर पुलिस पहुंचकर विवेचना की जा रही है ।









