बलौदाबाजार लवन
14 से लवन में अखंड श्री नवधा रामायण समारोह एवं मानस प्रतियोगिता का शुभारंभ

राकी साहू लवन,लवन नगर के बुढ़ापारा कीर्तन भवन में 14 फरवरी से अखंड श्री नवधा रामायण समारोह का शुभारंभ होगा नवधा रामायण आयोजन समिति के सदस्य गोपी साहू नरेंद्र कुमार साहू चुन्नीलाल जायसवाल अयोध्या जायसवाल महेंद्र जायसवाल पुरनेन्द्र जायसवाल गिरधारी रजक श्रीचंद साहू नंदकिशोर साहू सुरेश साहू आदि ने रामायण समारोह स्थल को आकर्षक सजाने में जुटे हुए हैं बताया गया कि 22 फरवरी को मानस का प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश भर से रामायण टोली को आमंत्रित किया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 15000 रुपए एवं द्वितीय 13 000 तृतीय 11000 चतुर्थ 9 000 पंचम 7 000 षष्ठम 5000 सप्तम ₹3000 के अलावा अन्य आकर्षक इनाम रखा गया है अखंड श्री नवधा रामायण समारोह के पुरोहित पंडित अनूप कुमार पांडे हैं।











