लवन का प्राथमिक विद्यालय परिसर बना शराबियों का अड्डा

लवन – नगर पंचायत लवन का प्राथमिक विद्यालय शराबियों का अड्डा बन गया है। वहां सुबह के समय शिक्षक पहुंचते हैं तो उन्हें शराब व पानी की बाेतलें परिसर में पड़ी मिलती हैं। लवन नशा करने वाले तत्यों ऐसे स्थान की तलाश करते हैं, जहां सन्नाटा हो और कोई आता जाता न हो। इसके लिए उनहोने शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर लवन को अपना अडडा बना लिया है, जो निर्धारित समय के बाद बंद हो जाता है। ऐसी जगह किसी भी के न होने से और बिना रोक टोक वाला स्थान होने से नशेड़ियों के लिए सबसे आसान जगह बनी हुई है। नशेड़ी शराब पीने के बाद स्कूल परिसर में गंदगी फैला देते हैं, जिससे विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत लवन के वार्ड क्रमांक 4 जिला सहकारी बैंक के पास स्थित शासकीय प्राथमिक शाला लवन जहां रोजाना शाम होते ही नगरी के स्वैदागरों द्वारा स्कूल परिसर में ही शराबखोरी का अड्डा बना लेते हैं। इस स्कूल के चारों तरफ अहाता निर्माण नहीं होने के चलते वहां असमाजिक तत्व के लोगों का राज चलता है। दिन ढलते ही असमाजिक उत्य के लोग पहुंचकर खुलेआम नशापान करते हैं। सुबह होते ही खाली बोतलें और पानी पाउच सहित चखने की थैलियां पड़ी मिलती है।
शासकीय प्राथमिक शाला लाइन स्कूल परिसर में शराबियों द्वारा शराब पीने के बाद फैलाई गई गन्दगी की सामाग्री देखे जा सकते हैं। इससे गांव शहर का माहौल खराब हो रहा है।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में पहुंचकर नशापान कर रहे हैं। स्कूल परिसर में असामाजिक उत्य के लोगों द्वारा नशाउन करने की शिकायत यहां के शिक्षकगणों द्वारा समय-समय पर पुलिस विभाग में शिकायत की जाती है। जिस पर पुलिस के द्वारा अगले दिन दबिश दी जाती है। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से पहले जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। लगातार दबिश नहीं देने के चलते शराबियों के होसले बुलंद हो जाते हैं। शाम होते ही जाम ग्रलकने लगते हैं। सुबह होते ही इस परिसर में शराब की बोतलें और पानी के पाउच सहित चखने की सामग्री से पूरा परिसर पड़ा हुआ दिखाई देता है।








