छत्तीसगढ़धर्मरायपुर

आरंग में दो दिवसीय राजा महोत्सव आज से

आरंग- गुरु खुशवंत साहेब विधायक के संयोजकत्व एवं सर्व समाज आरंग नगर एवं विधानसभा के तत्वाधान में दान, दया, धर्म की नगरी आरंग में दो दिवसीय राजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रथम दिवस 28 जनवरी सुबह 10:00 बजे से बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर में पूजा आरती के बाद 11:00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी कलश यात्रा पूरे नगर भर में निकाली जाएगी। शाम 5 बजे संध्या आरती के बाद रात्रिकालीन प्रोग्राम शुरू होगी ।

28 एवं 29 जनवरी को आयोजित ऐतिहासिक राजा मोरध्वज महोत्सव में टंकराम वर्मा केबिनेट मंत्री-खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर सांसद सुनील सोनी करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब विधायक, विधानसभा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पद्मश्री अनुज शर्मा विधायक धरसीवा रात्रि 8:00 बजे ,पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, प्रख्यात हास्य कवि, प्रो. डॉ. एल.एस. निगम डॉ. शुभ्रा रजक तिवारी ,पुराविद् एवं समाज सेवी पी.एच.डी. प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व चन्द्रशेखर चन्द्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग, पार्षद गण नरसिंग साहू (उपाध्यक्ष), श्रीमती धनेश्वरी-खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, श्रीमती सीमा-नरेन्द्र लोधी, सुरज लोधी, शंकर जलक्षेत्री, श्रीमती दीक्षा सूरज सोनकर, समीर सागीर गोरी, श्रीमती गौरी बाई देवांगन, राजेश साहू, श्रीमती ममता-जितेन्द्र शर्मा, दीपक चन्द्राकर, शरद (जीतू) गुप्ता, ध्रुव कुमार मिर्धा एवं सर्व समाज प्रमुखगण विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन आरंग के हाईस्कूल मैदान में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button