अब अधेरे में चमकेंगे मवेशियों के बेल्ट, नहीं होगी सड़क दुर्घटनाएँ

विजय सेन लाहोद.राकेश बिहारी घोरे जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 27.04.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार एवं पशु चिकित्सा सेवायें बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में आवारा घूमने वाले मवेशियों के गले में कालर रेडियम बांधने की शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित पुराना बस स्टैण्ड, अम्बेडकर चौक, न्यायालय परिसर, नया बस स्टैण्ड, जिला चिकित्सालय के साथ-साथ ऐसे प्रमुख जगह जहाँ भीड अत्यधिक होती है तथा जहाँ दुर्घटना की संभावना प्रबल होती है ऐसे स्थान में विचरण कर रहे आवारा मवेशियों के गले में लाल, पीला एवं सफेद रंग की रेडियम बेल्ट पहनाया गया। उक्त अभियान की शुरूआत जिला मुख्यालय से की गयी है, शीघ्र ही पुरे बलौदाबाजार जिले में इस अभियान की पहल की जायेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार की ओर से बताया कि रात के समय सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के कारण अक्सर दुर्घटनाएँ होती है जिसमें न केवल वाहन चालक व उनके साथ बैठे उनके परिजन हादसे का शिकार हो जाते है साथ ही मवेशियों को भी गंभीर चोटे आती है। ऐसे में इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार की ओर से अभियान शुरू किया गया है इसके तहत शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर विचरण करने वाले मवेशियो के गले में लाल, पीला व सफेद रंग का रेडियम कॉलर बेल्ट पहनाया जायेगा। इस पहल शुरूआत कर दी गयी है। जिसमें आवारा मवेशियो खासतौर से गायों को भी इन हादसों से बचाया जा सकेगा। बता दें कि हाईवे पर विचरण करने वाली गायों के वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। इस प्रकार जब कोई वाहन सड़क से गुजरेगा तो गायों के गलो में बांधा गया रेडियम बेल्ट दूर से चमकने लगेगा जिससे वाहन चालक अपने वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लेंगें जिससे दुर्घटना से बचा जा सकेगा।
उक्त अभियान में अजय कुमार खाखा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गिर्जेश प्रताप सिंह सचिव/ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार, डॉ नरेन्द्र सिंह उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बलौदाबाजार के साथ उनके अन्य अधिकारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।