जांजगीर चंपा

कात्रेनगर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूम धाम से मनाया गया

जांजगीर चांपा (शक्ति) – कात्रेनगर आश्रम परिसर में
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूम धाम से मनाया गया।
कल पूरे देशभर में बांकेबिहारीजी का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग रुपों से जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाता है महाराष्ट्र में विशेष कर यह उत्सव भव्यता के साथ मनाया जाता है , बाल गोपाल द्वारा ऊंची ऊंची गगन में लटकती दाही हंडी फोड़ा जाता है और विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित
भी किया जाता है …

जन्माष्टमी के इस पावन बेला में कात्रेनगर परिसर में भी यह उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया।
समीप ग्राम के बाल गोपालों को सुंदर सांवले कृष्ण , राधा , बलराम स्वरुप में श्रृंगार किया गया बाल कलाकारों ने बखूबी यह किरदार हूबहू निभाया इस मौके पर बाल रुप में कान्हा साहिल यादव , राधा निखिल व बलराम आशीष को बनाया गया संपूर्ण तैयारीयों के साथ सर्वप्रथम मन्दिर प्रांगण में आश्रम के सभी कार्यकर्ता व माता बहनों द्वारा श्री कृष्ण जी की आरती गायन किया गया उसके बाद सभी आस-पास के ग्रामीण‌ बालकों व आश्रम के युवा नवयुवकों द्वारा दहीं हांडी फोड़ी गयी।

इस अवसर पर आश्रम के तमाम कार्यकर्ता व माता बहने काफी संख्या में उपस्थित थे दाही हांडी फोड़ने के बाद अंतिम दाही हंडी कृष्ण कन्हैया बनें बाल स्वरुप कृष्ण गोपाल द्वारा फोड़ी गयी उसके बाद मंदिर प्रांगण में सभी ने मिलकर एक साथ सामूहिक आरती गायन किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण करकें उत्सव समाप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में आश्रम के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे सभी ने अपना बहुमूल्य समय व सहयोग दिया दीपक कहरा , विजय भगत , बसंत , रोशन , शांतनु , गणेश , कन्हैया , बबलू , किरण , मनमोहन , रामभरोस , भोलानाथ , श्यामराव , एवं समस्त युवा कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहें।

संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button