स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य ने पैसा लेकर बच्चों को किया पास

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में पूरक में आए कक्षा 9वीं के बच्चों से प्राचार्य द्वारा पैसे लेकर उत्तीर्ण करने का मामला सामने आया है मामला अभनपुर का बताया जा रहा है पालकों की शिकायत के बाद मामले की जांच की गई थी जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद अब प्राचार्य को सस्पेंड करने की तैयारी चल रही है वही स्वामी आत्मानंद स्कूल अभनपुर के प्राचार्य टी श्री लाल इन दिनों विवादों में है पूरक में आए बच्चों को पैसे नहीं देने पर फेल करने की लगातार धमकी से परेशान पालकों ने प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया विदित हो कि 15 अप्रैल को कक्षा 9वीं एवं 11वीं का रिजल्ट घोषित किया गया वही कक्षा 9वीं में कुछ बच्चे पूरक में आ गए पूरक परीक्षा 22, 23 और 24 अप्रैल को आयोजित की गई। पूरक में आए बच्चों को उत्तीर्ण करने पालकों से 15 से 20 हजार रूपए प्राचार्य द्वारा वसूल किए गए कुछ पालकों ने प्राचार्य को फोन पे के जरिए दी गई रकम को सार्वजनिक किया और उसी के आधार पर शिकायत की। पालकों को प्राचार्य द्वारा धमकी तक दी गई कि पैसे नहीं देने पर वे बच्चों को फेल कर देंगे और पैसे लेकर उसकी जगह दूसरे बच्चों को एडमिशन दे देंगे संबंधित अधिकारी अभी आगे की जांच कर रही है.