छत्तीसगढ़
ड्राइवरो की हड़ताल से बस सेवा बंद यात्री परेशान

लवन,नगर के मुख्य मार्ग से बिलासपुर रायपुर गिधौरी सरसीवा चारों तरफ की दिशाओं में चलने वाली यात्री बस की सेवा आज बंद रहने से यात्रीगणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग दुपहिया वाहनों से अपने गंतव्य तक आते जाते देखे गए लवन के मुख्य मार्ग दिनभर सुनसान दिखाई पड़ रही है।
इसी तरह माल वाहक ट्रक के चालक हड़ताल पर चले जाने से विभिन्न किराना सामानों का आवाजाही बंद है जिससे दुकानों में कई सामानों की कमी के चलते ग्राहक वापस होते दिख रहे है दुकानदारों के अनुसार लंबे समय से यदि माल वाहक हड़ताल पर रहती है तो किराना सामानों के मूल्य में बढ़ोतरी होने की संभावना है।