रायपुर नगर निगम डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्र -52 से पवन साहू ने पर्यवेक्षक के समक्ष पेश की अपनी प्रबल दावेदारी

मिलनसार,अच्छे व्यवहार सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता के रूप में जाने जाते है पवन साहू
डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 में 15000 हज़ार है मतदाता
( राकी साहू ) नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजधानी रायपुर में लगातार चर्चाओं का दौर जारी हैं, जहाँ एक ओर वार्ड से कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी हैं।

इसी कड़ी में आज राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्र – 52 से पवन साहू जी ने भी अपनी दावेदारी प्रबलता के साथ पेश किया हैं। पवन साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। साथ ही वार्ड से कांग्रेस के चर्चित चेहरे हैं। पवन साहू के दावेदारी करने से वार्डवासियों के मध्य उत्साह का माहौल हैं। पवन साहू ने प्रभारियों को दावेदारी पेश करते हुए बताया कि लगातार 16 वर्षों से वे कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित बैठक, आंदोलन, धरना प्रदर्शन व अन्य गतिविधियों में अपनी सहभागिता दर्ज कराते आ रहे हैं, व पार्टी द्वारा जब भी उन्हें जवाबदारी दी गई है उन्होंने कार्य को बड़े सरलता एव ज़िम्मेदारी से पूर्ण किया है इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले, वार्ड अध्यक्ष उमेश साहू, बीरेन्द्र जोशी, दिलीप साहू, अजय जांगड़े, रामेश्वर साहू, बबलू देवांगन, ओंकार साहू, राजा जोशी, आशीष जोशी, सूरज धृतलहरे, करण साहू, नकुल वैष्णव, सत्यव्रत गायकवाड़, गोल्डी गिलहरे, राहुल साहू, सोनू साहू, लोकेश साहू, ऐश्वर्य साहू, गोल्डी वर्मा, सूरज साहू, धन्नू साहू, चोवा चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के निष्ठावान कार्यकर्ता गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।





