चिचिरदा में 20 जनवरी से चल रहे नवधा रामायण कथा श्रवण करने पहुँच रहे श्रोतागण

( राकी साहू लवन ) ग्राम चिचिरदा में 20 जनवरी से चल रहे अखंड श्री नवधा रामायण कथा श्रवण करने पहुंच रहे है श्रोतागण जिसमें आस पास एवं दूर दराज से श्री राम कथा गायन मंडली पहुंच कर भगवान की अमृत रूपी कथा का गायन कर उपस्थित श्रोताओं को आनंदित कर रहे हैं।

वहीं ग्राम पंचायत चिचिरदा नवधा रामायण के आचार्य पं. श्री अभिषेक पांडेय कर्मकांडी ब्राह्मण लवनराज ने कहा कि अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है। प्रत्येक गांव में इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। 9 दिनों तक चलने वाले श्री अखंड नवधा रामायण के श्रवण से मानव जीवन कृतार्थ हो जाता है, प्रभु श्री राम जी ने प्रेम दया एवं समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र, पति, भाई एवं एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। वही श्रोतागण रोजाना बड़ी संख्या में पहुंच कर भगवान श्री राम चंद्र जी की कथा की गंगा में डुबकी लगाने का आनंद ले रहे हैं।










