जशपुर

मजदूर के पेट में घुसा 15 फीट लंबा बांस डॉक्टर को बुलानी पड़ी कारपेंटर

एक मजदूर के पेट में लगभग 15 फीट लंबा बांस घुस जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं डॉक्टर भी देख कर हैरान हो गए उन्हें इलाज के सहयोग हेतु कारपेंटर को बुलाना पड़ा। दुर्घटना जशपुर के रहने वाले एक मजदूर काम करने के दौरान फिसलकर बांस के ऊपर ही गिर गया. बांस करीब 15 फीट लंबा था, जो उसके पेट को चीरते हुए बाहर निकल गया. आनन-फानन में मरीज को एंबुलेंस से रायपुर लाने का प्रयास किया गया. लेकिन बांस काफी लंबा था, जिसके कारण मरीज को एंबुलेंस के अंदर सुलाने में परेशानी हो रही थी इसके बाद वहीं ग्रामीणों ने बांस को आधा काटा और फिर मरीज को रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया।

डॉ ने बताया कि मरीज जब अस्पताल पहुंचा तो उसके शरीर में खून की मात्रा काफी कम हो गई थी और बीपी भी रिकार्ड नहीं हो रहा था, मरीज को अस्पताल में पहले स्टेबल किया गया और बांस इतना लंबा था कि सीटी स्कैन मशीन में नहीं आ पा रहा था, इसलिए पुनः डॉक्टरों ने ऑपरेशन थिएटर में कारपेंटर को बुलाया और बांस को कटवाया गया।

डॉक्टर और एक्सपर्ट्स की टीम ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया. मरीज अब काफी स्वस्थ्य है और उसे जल्द डिस्चार्ज की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button