बीजापुर मुठभेड़ मे 13 नक्सली ढेर

बीजापुर :बीजापुर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान बुधवार को 3 और नक्सलियों के शव बरामद किया गया है. मंगलवार को जवानों ने मुठभेड़ के बाद 10 नक्सलियों के शव बरामद किए थे. इस तरह कुल मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. मुठभेड़ के दौरान एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया है.

मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद होने की खबर है। मंगलवार देर रात तक 10 ही शव मिलने की सूचना थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 18 घंटे चले एनकाउंटर में कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें एक महिला नक्सली भी है। इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर पापाराव के मारे जाने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ रात करीब 11 बजे खत्म हुई। जवानों ने नक्सलियों के पास से AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं। बता दें कि टेकलगुड़ेम मुठभेड़ की आज तीसरी बरसी है। 3 अप्रैल 2021 में इस मुठभेड़ में 22 जवानों को नक्सलियों ने मारा था। वहीं, 3 साल बाद उसी इलाके में पुलिस ने एक साथ 13 माओवादियों को ढेर किया है।










